दीवाली बाद `तलाश` की मुहिम में जुटेंगे आमिर

दीवाली बाद `तलाश` की मुहिम में जुटेंगे आमिर

दीवाली बाद `तलाश` की मुहिम में जुटेंगे आमिरमुंबई : अभिनेता आमिर खान को अपनी कुशल योजनाओं और फिल्म से पहले ही उसका प्रचार करने के लिए जाना जाता है। लेकिन इस बार उन्होंने 30 नवम्बर को प्रदर्शित हो रही अपनी फिल्म `तलाश` के लिए नियमों में बदलाव कर दिया है।

वैसे इस बार 13 नवम्बर को दीवाली पर दो बड़ी फिल्में `जब तक है जान` और `सन ऑफ सरदार` प्रदर्शित हो रही हैं। आमिर ने रणनीतिक रूप से फैसला लिया है कि वह `तलाश` का प्रचार पहले की तरह नहीं करेंगे और प्रचार कार्य दीवाली के बाद शुरू होगा।

इस खबर की पुष्टि करते हुए आमिर की टीम के प्रवक्ता ने बताया कि जी हां, आमिर दीवाली बाद जोर-शोर से `तलाश` का प्रचार शुरू करेंगे। एक सूत्र ने बताया कि शिकागो में `धूम 3` के थका देने वाले शूटिंग कार्यक्रम के खत्म होने के बाद आमिर बीते दो हफ्तों से मुम्बई में हैं। आमिर `तलाश` का प्रचार कार्य 16 नवम्बर के बाद शुरू करेंगे। रीमा कांगती के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करीना कपूर और रानी मखर्जी भी नजर आएंगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 9, 2012, 18:00

comments powered by Disqus