दृष्टि धामी और सलमान बने `झलक दिखला जा-6` के विजेता

दृष्टि धामी और सलमान बने `झलक दिखला जा-6` के विजेता

दृष्टि धामी और सलमान बने `झलक दिखला जा-6` के विजेताज़ी मडिया ब्यूरो
मुंबई: टीवी डांस रियलिटी शो `झलक दिखला जा` का छठा सीजन शनिवार को यहां टीवी अभिनेत्री दृष्टि धामी और उनके डांसर साथी सलमान यूसुफ खान ने जीत लिया। छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री दृष्टि धामी और सलमान यूसुफ खान को शनिवार रात विजेता घोषित किया। विजेता को 50 लाख रुपए और गोल्ड प्लेटेड ट्रॉफी दी गई। अभिनेत्री दृष्टि `मधुबाला : एक इश्क एक जुनून` धारावाहिक से चर्चा में आई। दूसरे स्थान पर लॉरेन गोटियेब, जबकि तीसरे नंबर पर सोनाली सुमंथ और चौथे नंबर पर पाश्र्व गायक शान रहे।

उल्लेखनीय है कि एक जून से प्रसारित होने वाले झलक दिखला जा सीजन 6 में धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित, बॉलीवुड के मशहूर नृत्य निर्देशक रेमो डिसूजा और फिल्मकार करण जौहर ने अपनी कसौटी पर प्रतियोगियों के डांस को परखा।

28 वर्षीया दृष्टि ने कार्यक्रम में जीतने के बाद सबका शुक्रिया कर कहा, मैं सबका शुक्रिया करना चाहती हूं। मेरी मां, जो यहां मौजूद नहीं हैं मां, मैं आपसे प्यार करती हूं। मैं अपने दोस्तों व सलमान के मित्रों का धन्यवाद करना चाहती हूं।

चारों फाइनल प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुति दीं। दृष्टि ने `रंगीला` पर प्रस्तुति दी। सोनाली-सौमंथ ने `सैनोरीता`, शान ने `आ देखें जरा` और लॉरेन ने एक नवीनतम गाने पर प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी। समापन एपीसोड में अभिनेता ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा अपनी आगामी फिल्म `कृष 3` के प्रचार के लिए पहुंचे थे। यह कार्यक्रम 12 हस्तियों के साथ एक जून से प्रसारित हुआ था।

अमरीका के प्रसिद्ध डांसिंग शो डांसिग विद द स्टारस पर आधारित झलक दिखला जा के सीजन 6 में शुरुआत में 12 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। इन प्रतियोगियों में श्वेता तिवारी, सिर्द्धाथ शुक्ला, शान, आरती छाबरिया, दृष्टि धामी, लॉरेन गोटियेब, एकता कौल, करणवीर बोहरा, सुरेश मेनन, मेघना मल्लिक, मराजू सुमंथ-सोनाली मजमूदार और श्रीकांत थे।

First Published: Sunday, September 15, 2013, 13:46

comments powered by Disqus