Last Updated: Friday, September 7, 2012, 19:18

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: यशराज बैनर की किसी भी फिल्म की खासियत होती है कि वह हिरोइन की खूबसूरती को दिखाने में माहिर है और उसपर कड़ी मेहनत करते हैं। इस बैनर से जुड़े लोग फिल्म की हिरोइन के लुक के साथ काफी गंभीर होते है जिससे फिल्म में काम कर रही अदाकारा जब पर्दे पर दिखे तो खूबसूरती के जलवे बिखेरे।
सूत्रों के मुताबिक ऐसी खबर है कि धूम-3 में काम कर रही कैटरीना को अपना फिगर और खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने उस डाइट चार्ट को फॉलो किया जो उन्हें बताया गया था। दरअसल इस फिल्म में स्टंट सीन भी है लिहाजा निर्माता-निर्देशक का यह जोर था कि फिल्म की नायिका यानी कैटरीना स्लिम-ट्रिम दिखें और जब वह स्टंट सीन करें तो वह उसपर फबे। खबरों के मुताबिक इस फिल्म में लीड रोल निभा रही कैटरीना कैफ को उस डाइट चार्ट को फॉलो करना पड़ा जो उनके फिगर को और स्लिम और खूबसूरत बनाने के लिए सुझाया गया था। कैटरीना को यह डाइट चार्ट हर हाल में फॉलो करना था जिसे कैटरीना ने फॉलो किया।
सूत्रों की माने तो कैटरीना का डाइट चार्ट कुछ यूं है।
नाश्ता: ब्राउन ब्रेड, मूंगफली और बटर, कम फैट वाला एक ग्लास दूध, दो उबले अंडे (अंडे की सफेद जर्दी)।
लंच: कम तेल और कम वसा वाला खाना, ग्रीन सलाद, ब्राउन राइस, ग्रील्ड मछली।
स्नैक्स: फल और डाइजेस्टिव बिस्किट।
डिनर: इसके लिये कोई मीनू नहीं था लेकिन कैटरीना को ज्यादा खाना या फिर स्टार्ची खाना पसंद नहीं है।
यह भी कहा जा रहा है कि कैटरीना धूम-3 में ऐश्वर्या राय के उस लुक को टक्कर देने की तैयारी में है जो किरदार उन्होंने धूम-2 में निभाया था। कैटरीना हॉटनेस और खूबसूरती के लिहाज से ऐश्वर्या को पछाड़ सके इसके लिए वह जीतोड़ कोशिश कर रही है। अब देखना है एक था टाइगर की खूबसूरत और हसीन कैटरीना धूम-3 में कितनी दिलकश नजर आती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि एक अदाकारा जो पहले से स्लिम और खूबसूरत है उसे डाइट चार्ट के जरिए कितना स्लिम और खूबसूरत बना पाना मुमकिन है।
First Published: Friday, September 7, 2012, 16:52