`धूम 4` में नायक की भूमिका करें आमिर : अभिषेक-Will try to convince Aamir to play good guy in `Dhoom 4`: Abhishek Bachchan

`धूम 4` में नायक की भूमिका करें आमिर : अभिषेक

`धूम 4` में नायक की भूमिका करें आमिर : अभिषेकमुंबई: अभिनेता अभिषेक बच्चन कहते हैं कि `धूम 3` में अभिनेता आमिर खान के साथ काम करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। आमिर ने फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई है। अभिषेक चाहते हैं कि आमिर `धूम 4` में भी काम करें और इस बार खलनायक के बजाए नायक की भूमिका निभाएं। अभिषेक ने कहा कि धूम` तीसरी बार धूम मचाने के लिए तैयार है। जय और अली एक बार फिर आपके सामने होंगे और इस बार हमारे साथ आमिर खान हैं। किसी भी अभिनेता के लिए आमिर खान के साथ काम करना एक सौभाग्य है। आप उन्हें देखकर ही काफी कुछ सीख सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अमिर बहुत सहयोगी स्वभाव के हैं। दूसरों का ख्याल रखने वाले हैं। हम उनसे `धूम 4` में भी काम करने का आग्रह करेंगे और कहेंगे कि इस बार वह नायक की भूमिका करें।

यह पूछने पर कि आजकल नायक फिल्मों में खलनायकों की भूमिका कर रहे हैं, अभिषेक ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। नायक बहुत पहले से ही फिल्मों के खलनायक भी रहे हैं। मैंने फिल्म `युवा` में नकारात्मक भूमिका की थी। मेरे डैड (अमिताभ बच्चन) ने `परवाना` में नकारात्मक भूमिका की थी। मुझे लगता है कि यह फिल्म के किरदार पर निर्भर करता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 8, 2013, 15:59

comments powered by Disqus