`नवाब` ने बनाया `छोटे नवाब` की शादी की अचकन

`नवाब` ने बनाया `छोटे नवाब` की शादी की अचकन

`नवाब` ने बनाया `छोटे नवाब` की शादी की अचकननई दिल्ली: फैशन जगत में `नवाब` नाम से मशहूर डिजाइनर राघवेंद्र राठौड़ फिल्म अभिनेता सैफ अली खान उर्फ `छोटे नवाब` को सबसे स्टायलिश पहनावा वाला मानते हैं और यही कारण है कि उन्होंने सैफ के लिए बनारसी शैली की शादी की एक अचकन तैयार की है, जिसकी सज्जा में खुद सैफ और उनके पिता के पोशाकों के संग्रह से मदद ली गई है।

सैफ अपनी लम्बे समय की प्रेमिका करीना कपूर के साथ 16 अक्टूबर को शादी रचाने वाले हैं और इसी कारण राघवेंद्र के लिए यह समय काफी व्यस्तता भरा है। वह कहते हैं कि मैं सैफ के साथ उनकी पोशाक पर लगभग एक साल से काम कर रहा हूं।

कुछ महीने पहले सैफ ने कहा था कि वह जल्द ही शादी करने वाले हैं, इसलिए मैंने उनसे कहा कि वह मुझे सही समय पर बताएं। इसके बाद तीन महीने पहले सैफ से मेरी बात हुई और तब उन्होंने बताया कि तारीख तय हो चुकी है।

राघवेंद्र ने कहा कि उन्होंने मुख्य समारोह के लिए अचकन तैयार की है और साथ ही साथ अन्य कार्यक्रमों के लिए वह आठ-नौ अन्य पोशाकों पर काम कर रहे हैं।

राघवेंद्र के मुताबिक सैफ की अचकन में उनके मरहूम पिता मंसूर अली खान पटौदी के पोशाकों के संग्रह से रंग और डिजाइन संग्रहित किए गए हैं। यह सैफ के विचारों और उनके पिता के संग्रहों से प्रेरित है।

वह बोले कि हमने इस बात पर विचार किया कि सैफ को क्या चाहिए और साथ ही साथ हमने यह भी जाना कि उनके पिता किस तरह की पोशाक पहना करते थे। हमने उनके पिता के पोशाकों को देखने के लिए कुछ वीडियो भी देखे। इसके बाद उनका पारंपरिक शैली का चुस्त और शानदार अचकन तैयार हो सका। इसमें बनारसी शैली का प्रभुत्व है और साथ ही साथ इसमें जोधपुरी शैली को भी उकेरा गया है।

First Published: Monday, October 15, 2012, 08:31

comments powered by Disqus