`नौटंकी` के बाद कॉमेडी करेंगी नेहा धूपिया

`नौटंकी` के बाद कॉमेडी करेंगी नेहा धूपिया

`नौटंकी` के बाद कॉमेडी करेंगी नेहा धूपिया  मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया फिलहाल एक हास्य टीवी कार्यक्रम में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के बाद वह एक हास्य फिल्म में काम करने वाली हैं। नेहा ने बॉलीवुड में `सिंह इज किंग` और `दे दनादन` जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है। नेहा कलर्स चैनल के हास्य कार्यक्रम `नौटंकी : द कॉमेडी थियेटर` का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि मजे की बात यह है कि `नौटंकी` के पूरा होते ही मैं एक हास्य फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हूं। इसके बारे में मैं आपको बाद में बताऊंगी।

नेहा अभिनय की हास्य शैली को पसंद करती हैं लेकिन उनका मानना है कि यह मुश्किल काम है। उन्होंने कहा कि मुझे हास्य अभिनय करना अच्छा लगता है। लेकिन हास्य अभिनय करना मुश्किल काम है। सबसे मुश्किल है दर्शकों द्वारा आपके अभिनय को स्वीकारा जाना।

नेहा ने कहा कि एक माध्यम के रूप में टीवी भी फिल्मों की तरह ही सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि छोटा पर्दा अब पहले की तरह नहीं रहा। कई मायनों में यह फिल्मों के बराबर या उससे आगे निकल गया है। जब मुझे `नौटंकी` का प्रस्ताव मिला तो मैं इंकार नहीं कर पाई। नेहा ने हाल ही में एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग पूरी की है। वह करन जौहर की फिल्म `उंगली` में भी दिखाई देंगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 31, 2013, 18:29

comments powered by Disqus