Last Updated: Monday, August 19, 2013, 19:58

मुंबई : पूर्व मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी ने बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर अलग रह रहे पति प्रिंस तुली की गिरफ्तारी पर निचली अदालत के अंतरिम रोक लगाने के फैसले को चुनौती दी है। पति के खिलाफ उन्होंने क्रूरता, प्रताड़ना और अप्राकृतिक यौनाचार का मामला दर्ज कराया है।
न्यायमूर्ति आर.पी. सोदूर बल्डोटा ने सोमवार को प्रिंस को नोटिस जारी किया और याचिका पर सुनवाई की तारीख 23 अगस्त को निर्धारित की।
युक्ता ने गत 3 जुलाई को अपने पति, सास-ससुर और ननद के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए (क्रूरता) और धारा 406 (आपराधिक विश्वास हनन) के तहत मामला दायर किया था। उन्होंने अपने पति पर धारा 377 के तहत अप्राकृतिक यौनाचार का भी आरोप लगाया था।
इसके बाद प्रिंस, उनके पिता बछित्तर सिंह, मां हरिंदर कौर तुली और बहन मनमीत कौर और चंदन कौर ने अग्रिम जमानत के लिए सत्र अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
सत्र अदालत ने उन्हें गिरफ्तारी से 31 अगस्त तक अंतरिम राहत दी थी। युक्ता ने इसे चुनौती दी है। युक्ता के वकील प्रदीप हावनूर और जमशेद मिस्त्री ने कहा, ‘उनके (प्रिंस के) आवेदन पर सत्र अदालत में कल सुनवाई होगी। सत्र अदालत ने अंतरिम राहत देने के दौरान कहा था कि जांच प्राथमिक चरण में है इसलिए वह मामले के गुण-दोष में नहीं जाएगी लेकिन अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि शिकायत का अध्ययन करने के बाद वह महसूस करते हैं कि यह प्रताड़ित करने का मामला नहीं बनता।’
प्रिंस सत्र अदालत के निर्देश के अनुसार पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष उपस्थित हो रहे हैं। साल 2008 में युक्ता की प्रिंस से शादी हुई। प्रिंस के परिवार का नागपुर में परिवहन और हॉस्पिटैलिटी का कारोबार है। वह अपने पति और ससुराल वालों से झगड़े के बाद विगत एक वर्ष से अपने तीन साल के बच्चे के साथ अपने माता-पिता के पास रह रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 19, 2013, 19:58