पति सैफ अली खान के लिए ठुमके लगाएंगी करीना

पति सैफ अली खान के लिए ठुमके लगाएंगी करीना

पति सैफ अली खान के लिए ठुमके लगाएंगी करीना ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर खान का कहना है कि सैफ के विचार बेहद उदारवादी हैं और वह उन्हें रोकटोक करने का कोई मौका नहीं देती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, करीना अब सैफ के लिए एक आइटम नंबर करने की तैयारी कर रही हैं।

डायरेक्टर राज निधिमारन ने कहा है कि वह करीना का एक स्पेशल डांस फिल्म में जोड़ने के बारे में विचार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है क्योंकि इस बारे में अभी बातचीत चल रही है कि ये किस तरह का आइटम होगा।
वैसे इस आइटम नंबर के अलावा भी करीना इस फिल्म का हिस्सा बन चुकी हैं।

करीना इस फिल्‍म में एक स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगी। अमेरिका में फिल्म के लिए अपने हिस्से की शूटिंग कर चुकी हैं। इससे पहले करीना और सैफ कुछ और फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं. जैसे `एलओसी कारगिल`, `टशन`, `कुर्बान` और `एजेंट विनोद`।

करीना ने शादी करने के बाद फिल्मों में आयटम नंबर और दूसरे अभिनेताओं के साथ रोमांस करने संबंधी एक सवाल के जवाब में कहा कि सैफ बेहद जिम्मेदार इंसान हैं तथा बेहद उदारवादी विचार वाले है। मैं उन्हें कभी रोकटोक का मौका नहीं देती हूं। उन्होंने कहा कि लोग यदि सोंचते हैं कि शादी के बाद प्यार कम हो जाता है तो यह रूढि़वादी बातें हैं। उन्होंने कहा कि सैफ के साथ आज भी मुझे वैसा ही लगता था जैसा शादी से पहले लगता था, जब हम डेटिंग करते थे। शादी के बाद भी हमारे बीच कुछ नहीं बदला है। करीना का कहना है कि वह आज भी फ्री हैं और मेरी उनके प्रति कोई बंदिश नहीं हैं।

First Published: Monday, September 9, 2013, 13:33

comments powered by Disqus