परिवार बसाना चाहते हैं रसेल ब्रांड - Zee News हिंदी

परिवार बसाना चाहते हैं रसेल ब्रांड

लंदन : हॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन रसेल ब्रांड का कहना है कि वह अपनी पत्नी केटी पेरी के साथ अपने परिवार की शुरूआत करना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि उन दोनों के बच्चे हों।

 

ब्रांड में बच्चों की यह चाहत अपने एक दोस्त के एक साल के दो जुड़वां बच्चों के धर्मपिता बनने के बाद पैदा हुई। इन बच्चों ने उन्हें बच्चों के पालन पोषण आरैर ध्यान रखने जैसे आनंद से रूबरू कराया। कांटैक्टम्यूजिक की खबर के अनुसार ब्रांड ने कहा, ‘मुझे भी बच्चा चाहिए। छोटे-छोटे बच्चे अपने जन्म के शुरूआती दिनों में बहुत प्यारे लगते हैं। मैं और केटी इन दोनों बच्चों के धर्म अभिभावक हैं। वे हमारी जिम्मेदारी हैं। वे दोनों मुझे देखकर मुस्कुराते हैं। यह मजेदार है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 3, 2011, 15:09

comments powered by Disqus