पसंद की लड़की मिल जाए तो रणबीर करेंगे शादी

पसंद की लड़की मिल जाए तो रणबीर करेंगे शादी

पसंद की लड़की मिल जाए तो रणबीर करेंगे शादीनई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि वह शादी करना पसंद करेंगे और उन्हें तो बस उस दिन का इंतजार है, जब वह अपने लिए मनपसंद लड़की ढूंढ़ लेंगे। रणबीर ने एफएम रेडियो से बातचीत में कहा, `अगर मैं मनपंसद लड़की ढूंढ़ लेता हूं, तो मैं शादी करना पसंद करूंगा।`

दीपिका पादुकोण, नरगिस फाकरी और कैटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियों के साथ अपने सम्बंधों को लेकर रणबीर काफी चर्चाओं में रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि एक दिन वह सच्चे प्यार को खोज लेंगे। हाल ही में प्रदर्शित फिल्म `बर्फी` की सफलता से प्रफुल्लित रणबीर ने कहा, `मैं हमेशा से सोचता रहा हूं कि मुझे अपने जीवन में सच्चा प्यार मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि मैं वास्तव में उस लड़की को जल्द ही खोज लूंगा, जिसके साथ मैं अपना पूरा जीवन गुजार सकूं।`

`बर्फी` में रणबीर ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ काम किया है। रणबीर अपनी अगली फिल्म `ये जवानी है दीवानी` में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 17:11

comments powered by Disqus