पाक में फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ के ट्रेलर पर रोक

पाक में फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ के ट्रेलर पर रोक

पाक में फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ के ट्रेलर पर रोकइस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने अक्षय कुमार की नयी फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ के विज्ञापनों पर रोक लगा दी है क्योंकि ‘786’ को कुछ मुसलमान पवित्र मानते हैं और इस फिल्म से उनकी भावना को चोट पहुंच सकती है।

सेंसर बोर्ड ने सिनेमाघरों और वितरकों को इस फिल्म का ट्रेलर नहीं दिखाने और उसके बोर्ड हटाने का निर्देश दिया है। ‘खिलाड़ी 786’ के पाकिस्तान में प्रदर्शन के लिए सेंसर से अनुमति मिलना बाकी है।

डॉन अखबार की रिपोर्ट है कि सेंसर बोर्ड ने ‘खिलाड़ी 786’ के विज्ञापनों पर रोक लगा दी है क्योंकि ‘786’ को कुछ मुसलमान पवित्र मानते हैं और उन्हें इस फिल्म का नाम नागवार लग सकता है।

सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष राजा मुस्तफा हैदर ने डॉन से कहा, ‘‘रावलपिंडी और अन्य स्थानों पर बैनर लगाये जाने की बात मेरे संज्ञान में आयी है और मैंने रावलपिंडी के स्थानीय प्रशासन से उन्हें हटाने को कहा है।’’ फिल्म पर अंतिम फैसले के संबंध में उन्होंने कहा, ‘‘सिनेमाघरों में दिखाये जाने से पहले जब यह फिल्म हमारे पास आएगी, तब हम तय करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने वितरकों को 786 के बगैर ही यह फिल्म प्रस्तुत करने के लिए मना लिया है। यह फिल्म सात दिसंबर को रिलीज होनी थी।

फिल्म वितरक सुहेल मुख्तार ने कहा कि सेंसर बोर्ड को यदि नाम में कुछ आपत्तिजनक लगता है तो उसे उसे बदलने का पूरा कानूनी हक है। लकिन जबतक फिल्म में कोई आपत्तिजनक डायलॉग या दृश्य न हो, उसका प्रदर्शन नहीं रूकेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 4, 2012, 19:37

comments powered by Disqus