पाक में शाहरूख की फिल्‍म `जब तक है जान` पर बैन!

पाक में शाहरूख की फिल्‍म `जब तक है जान` पर बैन!

पाक में शाहरूख की फिल्‍म `जब तक है जान` पर बैन!ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : पाकिस्‍तान के सेंसर बोर्ड का रवैया समय के साथ सख्‍त होता दिख रहा है। इसके चलते हो सकता है कि पाकिस्‍तान के सिने प्रेमी अभिनेता शाहरूख खान अभिनीत फिल्‍म `जब तक है जान` देखने से वंचित हो सकते हैं। इस बात के पूरे आसार हैं कि इस फिल्‍म को पाक के सेंसर बोर्ड से क्लियरेंस न मिल पाए।

दिवंगत यश चोपड़ा की इस नई फिल्म जब तक है जान के पाक में रिलीज होने पर रोक लग सकती है और इस फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लग सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्‍म में शाहरूख खान को कश्मीर में सेना के एक ऑपरेशन में दिखाया गया है। पाकिस्तान में विभिन्न टीवी चैनलों पर इस फिल्‍म के ट्रेलर दिखाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस फिल्म में शाहरूख खान को कश्मीर में एक गंभीर एवं संवेदनशील कार्य पर सेना के बम निरोधक दस्ते के हिस्से के तौर पर दिखाया गया है। इस कारण इस फिल्म पर पाकिस्तान में बैन लग सकता है। हालांकि, इस फिल्‍म को अभी पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड के समक्ष रखा जाना है।

जब तक है जान यश चोपड़ा की अंतिम फिल्म है। गौर हो कि यश का रविवार को मुंबई में निधन हो गया था। इस फिल्म के निर्माता उनके बेटे आदित्य चोपड़ा हैं। यह फिल्म दीवाली पर रिलीज होगी। गौर हो कि इससे पहले फिल्‍म एजेंट विनोद और एक था टाइगर पर भी प्रतिबंध की तलवार लटकी थी।

First Published: Wednesday, October 24, 2012, 12:01

comments powered by Disqus