‘पीके’ के लिए भोजपुरी सीख रहे आमिर, कहेंगे- `का हाल चाल बा`

‘पीके’ के लिए भोजपुरी सीख रहे आमिर, कहेंगे- `का हाल चाल बा`

‘पीके’ के लिए भोजपुरी सीख रहे आमिर, कहेंगे- `का हाल चाल बा`मुंबई : राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पीके’ के लिए आमिर खान इन दिनों भोजपुरी सीख रहे हैं।

फिल्म में उन्हें फर्राटे से भोजपुरी बोलते दिखाया जाना था और इसी कारण 48 वर्षीय यह अभिनेता पिछले चार महीनों से भोजपुरी सीखने में जुटा है।

सूत्र ने बताया कि आमिर पिछले चार महीनों से भोजपुरी की दक्षता हासिल करने में जुटे हैं। हर कोई यही सोच रहा है कि जब यह फिल्म मुख्य रूप से राजस्थान में फिल्माई जा रही है, तो ऐसे में आमिर को पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में बोली जाने वाली भाषा सीखने की क्या जरूरत है। यही इस कहानी का नया मोड़ है।

यह कोई पहला मौका नहीं जब आमिर किसी फिल्म के कोई भाषा सीख रहे हैं। इससे पहले वे आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘लगान’ के लिए भी अवधी सीख चुके हैं। आमिर और अनुष्का शर्मा की जोड़ी वाली इस फिल्म के अगले वर्ष तक सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 16:24

comments powered by Disqus