पूनम पांडे की एडल्‍ट फिल्‍म का हॉट एंड बोल्‍ड पोस्‍टर जारी

पूनम पांडे की एडल्‍ट फिल्‍म का हॉट एंड बोल्‍ड पोस्‍टर जारी

पूनम पांडे की एडल्‍ट फिल्‍म का हॉट एंड बोल्‍ड पोस्‍टर जारी ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : मॉडल एवं बिकनी गर्ल पूनम पांडे अपनी आने वाली एडल्‍ट फिल्‍म को लेकर इन दिनों खासा सुर्खियों में है। गौर हो कि पूनम ने कुछ दिनों पहले फिल्‍म के नाम को लेकर अलग-अलग अक्षरों में ट्वीट किया था और एक पहले सी बना रखी थी। लेकिन अब इस फिल्म का पोस्टर जारी हो चुका है।

इस फिल्‍म के पोस्‍टरों को देखने के बाद यह स्‍पष्‍ट है कि इसका नाम `नशा` है, जिसमें फिल्म के नाम को बॉडी की आकृति के जरिये दर्शाया गया है।

गौर हो कि बिकनी गर्ल पूनम पांडे ने कहा था कि उन्‍होंने एक एक एडल्‍ट फिल्‍म साइन की है और इसमें काफी बोल्‍ड एवं हॉट सींन्‍स हैं। पूनम के अनुसार, इस फिल्म की रिलीज में सेंसर बोर्ड की तरफ से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

इस फिल्म का निर्देशन अमित सक्सेना कर रहे हैं। ये वही अमित सक्सेना हैं, जिन्‍होंने फिल्‍म जिस्म-2 का निर्देशन किया था। हालांकि पूनम ने इस फिल्‍म के टाइटल का खुलासा नहीं किया था, बस मैसेज में लिखा कि उनकी आने वाली फिल्म सिर्फ तीन अक्षरों से शुरू होती है। जिसका पहला अक्षर ए है, दूसरा अक्षर एच है जिसके लिए उन्होंने लिखा है एच फॉर हैबिट और तीसरा अक्षर है एस यानी सेक्स। पूनम ने यह भी कहा था कि इस फिल्‍म में वह हॉट पोज और सेक्‍सी सींन्‍स देंगी।

सूत्रों के अनुसार, पूनम पांडे ने आने वाली फिल्म के लिए फोटोशूट करवाया था। जिसमें से कुछ फोटो लीक हो गई है। अपनी आने वाली फिल्म को लेकर पूनम काफी उत्साहित है और उसे प्रमोट भी करना शुरू कर दिया है।

First Published: Friday, November 2, 2012, 14:54

comments powered by Disqus