Last Updated: Friday, November 2, 2012, 12:30
इन दिनों अपनी आगामी एडल्ट फिल्म को लेकर मॉडल और बिकनी गर्ल पूनम पांडे खासा सुर्खियों में है। अब इस फिल्स से जुड़े पूनम की एक `न्यूड` किसी तरह लीक हो गई है, जिससे बिकनी गर्ल को खास झटका लगा है। पूनम ने इस फिल्म की फोटो सोशल साइट ट्वीटर पर पोस्ट नहीं की लेकिन कहीं से फिल्म की तस्वीर लीक हो गई।