पूर्व मिस चेन्‍नई बिदुशी दास की मुंबई में हत्‍या

पूर्व मिस चेन्‍नई बिदुशी दास की मुंबई में हत्‍या

पूर्व मिस चेन्‍नई बिदुशी दास की मुंबई में हत्‍याजी़ न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई: ग्‍लैमर और फिल्‍म जगत से जुड़ी एक और सनसनीखेज वारदात में मायानगरी में हुई है। माडलिंग से अभिनय के क्षेत्र में आने वाली 23 वर्षीय युवती बिदुशी दास बर्डे की यहां अंधेरी स्थित उसके फ्लैट में हत्या कर दी गई। गौर हो कि बिदुशी पूर्व मिस चेन्‍नई रह चुकी हैं।

पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली बिदुशी दास बर्डे की सोमवार रात उप नगरीय इलाके अंधेरी में उनके अपार्टमेंट में क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई।

पुलिस ने कहा कि उनके साफ्टवेयर इंजीनियर पति केदार ने शव पाया जिस पर तेज धार वाले हथियार से हत्या किये जाने के निशान थे। उन्होंने कहा कि इस हत्या के पीछे लूटपाट कारण नहीं था क्योंकि कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ है। पुलिस को संदेह है कि हत्यारा कोई परिचित था।
अतिरिक्‍त पुलिस कमिश्‍नर विश्‍वास नांगरे पाटिल ने कहा कि एक महिला रेसीडेंट ने बताया कि उसने एक व्‍यक्ति को बिदुशी के दरवाजे पर देखा था। इस मामले में हत्‍या का केस दर्ज कर लिया गया है।

बिदुशी के पिता के अनुसार वह मुंबई में बहुत खुश थी और उसका कभी किसी से झगड़ा नहीं हुआ था।

First Published: Wednesday, October 24, 2012, 11:38

comments powered by Disqus