Last Updated: Wednesday, October 24, 2012, 11:38
ग्लैमर और फिल्म जगत से जुड़ी एक और सनसनीखेज वारदात में मायानगरी में हुई है। माडलिंग से अभिनय के क्षेत्र में आने वाली 23 वर्षीय युवती बिदुशी दास बर्डे की यहां अंधेरी स्थित उसके फ्लैट में हत्या कर दी गई। गौर हो कि बिदुशी पूर्व मिस चेन्नई रह चुकी हैं।