पोर्न स्टार सनी लियोन की कीमत 1.5 करोड़!--Sunny Leone deals in crores!

पोर्न स्टार सनी लियोन की कीमत 1.5 करोड़!

पोर्न स्टार सनी लियोन की कीमत 1.5 करोड़!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: पोर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनी सनी लियोन में सुपर स्टार बनने की सारी संभावनाएं सामने आ रही हैं। सनी ने आनेवाली फिल्म `शूट एट वडाला` में आइटम सॉन्ग `लैला तेरी ले लेगी` करके काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। ऐसा लगता है मानो उनमें एक सुपर स्टार की सारी खूबियां आ गई हैं।

अगर रिपोर्ट की माने तो पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोन ने एक पेय पदार्थ के लिए ब्रांड एंबेसडर के तौर पर साइन किया है। इसके लिए सनी ने कंपनी से 1.5 करोड़ रुपए की मांग की है!

हालांकि सनी के द्वारा मांगी गई सही राशि का अभी तक पता नहीं चल पाया है। 31 साल की सनी लियोन भारत में बिग बॉस-5 के जरिये चर्चा में आई और पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म-2 से बॉलीवुड में इंट्री की।

First Published: Saturday, April 6, 2013, 14:09

comments powered by Disqus