फार्मूला वन को लेकर बॉलीवुड उत्सुक - Zee News हिंदी

फार्मूला वन को लेकर बॉलीवुड उत्सुक

मुंबई : भारत में फार्मूला वन रेस के पहली बार आयोजन के साथ ही बॉलीवुड हस्तियां भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। इंडियन ग्रां.प्री में पॉप की मलिका लेडी गागा का कार्यक्रम इस रविवार को देखने को मिलेगा।

 

शाहरूख खान ने टिवट्र पर लिखा है, ‘ऐसा लगता है कि लॉस एंजिलिस में रा.वन को लेकर सभी खुश हैं। मुझे लगता है कि उन्हें फिल्म पसंद आई जिससे वह खुश हैं। और अब दिल्ली में फार्मूला वन और लेडी गागा के शो की बारी है।’

 

अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कहा है कि दिल्ली में रा.वन के बाद अब एफ वन का अद्धुत संयोग। इस सप्ताहंत में खेल और ग्लैमर का जबर्दस्त तड़का एक साथ देखने को मिलेगा। बच्चों ने लेडी गागा से मुलाकात की। बच्चे गागा के साथ लाजवाब लग रहे थे। गागा के कार्यक्रम की अब और प्रतीक्षा नहीं कर पा रहा हूं।

 

अभिनेता फरदीन खान ने कहा कि मैं फार्मूला वन क्वालीफाइंग देखने के लिए जा रहा हूं। वहां जाना अतुल्य है। अभिनेता जैकी भगनानी ने टिवट् किया है कि मैं फार्मूला वन देखने के लिए दिल्ली जा रहा हूं।

 

अरशद वारसी ने टिवट् किया है, ‘दुनिया भर के लोगों को मेरा सुप्रभात। मैं दिल्ली में हूं और मैं यहां फार्मूला वन के लिए नहीं हूं। यह कैसा दुर्भाग्य है।’ इस मौके पर बॉलीवुड के अन्य सितारे गुल पनाग और चंकी पांडे भी वहां मौजूद रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 29, 2011, 16:23

comments powered by Disqus