Last Updated: Thursday, December 27, 2012, 14:06

मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के साथ फिल्म `चेन्नई एक्सप्रेस` में नजर आएंगी। दीपिका ने 2007 में शाहरुख की फिल्म `ओम शांमि ओम` के साथ बॉलीवुड में शुरुआत की थी। दीपिका ने बताया कि शाहरुख आज भी वैसे ही हैं। वह तब भी प्रतिभाशाली थे और आज भी हैं। मैं उनके काफी करीब हूं। उनके साथ थकने जैसी बात नहीं होती। वह हमेशा मुझे खास एहसास कराते हैं। दीपिका इस समय दो फिल्मों `चेन्नई एक्सप्रेस` और `रामलीला` की शूटिंग में व्यस्त हैं।
उन्होंने बताया कि `चेन्नई एक्सप्रेस` की शूटिंग मुम्बई के बाहरी इलाकों में की जा रही है, जबकि `रामलीला` की शूटिंग मुम्बई, राजस्थान और गुजरात में की जानी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 27, 2012, 14:06