Last Updated: Tuesday, December 13, 2011, 11:23
मुंबई : फिल्म अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर रूपहले पर्दे पर ‘मुन्नाभाई’ की भूमिका में दर्शकों को गुदगुदाते नजर आएंगे। निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने बताया कि मुन्नाभाई श्रृंखला की तीसरी फिल्म ‘मुन्नाभाई की आत्मकथा’ में एक बार फिर संजय दत्त और अरशद वापसी की जोड़ी दिखाई देंगी।
‘मुन्नाभाई’ श्रृंखला की अगली फिल्म में इस जोड़ी के काम नहीं करने की खबरों को दरकिनार करते हुए चोपड़ा ने कहा कि संजय और अरशद, मुन्ना और सर्किट की भूमिका में रहेंगे। फिल्म की पटकथा पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म अगले वर्ष शुरू होगी। इससे पहले इस श्रृंखला की तीसरी फिल्म का नाम ‘मुन्नाभाई चले अमेरिका’ रखा गया था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 13, 2011, 16:56