Last Updated: Thursday, February 23, 2012, 15:44

चंडीगढ़ : जाने माने धावक मिल्खा सिंह की चाहत है कि उनकी जिन्दगी पर जल्द आने जा रही फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ ऐसी होनी चाहिए जो युवाओं को उत्साहित करे।
रोम में 1960 में ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले भारतीय धावक 76 वर्षीय मिल्खा ने कहा कि फिल्म ऐसी होनी चाहिए जो उनके जैसे सैकड़ों मिल्खा पैदा करे जो देश का नाम कर सकें।
राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह के रूप में भूमिका निभाई है।
मिल्खा ने कहा, मैं चाहता हूं कि राकेश और फरहान मेरी जिन्दगी पर इस ढंग से फिल्म बनाएं कि यह बहुत से लोगों को प्रेरित कर सके, फिल्म देखने के बाद लोग अगला मिल्खा सिंह बनने की कोशिश करें।
यह दुखद है कि 60 साल हो गए और मेरे स्तर का कोई धावक नहीं हुआ है। मेरी जिन्दगी में काफी संघर्ष रहा है और बहुत से लोग इस बारे में नहीं जानते। मुझे उम्मीद है कि फिल्म इस चीज को दिखाएगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 21:14