Last Updated: Wednesday, September 12, 2012, 16:44

नई दिल्ली: आमिर खान की आगामी फिल्म तलाश का फर्स्ट लुका जारी हो चुका है। आमिर की यह फिल्म 30 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म `तलाश` का पहला पोस्टर और ट्रेलर जारी हो चुका है।
आमिर खान के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन किया है रीमा कागती ने। आमिर इस फिल्म में रानी मुखर्जी और करीना कपूर के साथ नजर आएंगे। फिल्म का पोस्टर भी इसी अंदाज में दिखाया गया है।
अपनी व्यावसायिक रणनीति के तहत आमिर ने अपनी फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग का विकल्प दर्शकों के लिए रखा है। यानी जो लोग `तलाश` का फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखना चाहते हैं उनके लिए एडवांस बुकिंग की सुविधा होगी। ये आमिर के फिल्म प्रचार का कोई नया ही तरीका है। वह हर फिल्म के प्रचार में कुछ नया फंडा अपनाते है जो उनकी फिल्म के तरह ही हिट हो जाता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 12, 2012, 16:44