फिल्म बर्फी में `मर्फी` का पेंच

फिल्म बर्फी में `मर्फी` का पेंच

फिल्म बर्फी में `मर्फी` का पेंचज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: फिल्म बर्फी की रिलीज पर एक नया विवाद हो गया है। यह विवाद फिल्म में मर्फी नाम के इस्तेमाल को लेकर है। खबरों के मुताबिक, अनुराग बसु की फिल्म `बर्फी` पर मुंबई की मर्फी इंटरप्राइस कंपनी ने यूटीवी मोशन पिक्चर्स और ईशाना फिल्म्स के निर्माता को लीगल नोटिस भेज दिया है।

दरअसल, इस कंपनी का आरोप है कि इस फिल्म में उनकी इजाजत के बिना उनके ट्रेडमार्क मर्फी का इस्तेमाल किया गया है। इन सबको लेकर मर्फी इंटरप्राईस के ऑनर ने नाराजगी जताते हुए अपने नोटिस में इस बात को साफतौर पर जाहिर किया है कि अगर उनके नोटिस को हल्के में लिया गया तो वो लीगल कार्रवाही करवाते हुए फिल्म की रिलीज रूकवा सकते हैं।

कंपनी के वकील के हवाले से कहा गया है कि अगर फिल्म निर्माण कंपनी ने उनके नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया तो वह 50 करोड़ हर्जाने का दावा कर सकते है। अगर उन्होंने रिलीज होने से पहले नोटिस का जवाब नहीं दिया तो हम उनकी रिलीज को रुकवाने की कोशिश करेंगे।

मरफी रेडियो और मरफी बेबी ब्रांड के तौर पर 1960 और सत्तर के दशक में छा गया था। फिल्म बर्फी में रणबीर कपूर को लोग मर्फी नाम से बुलाते हैं।

`बर्फी` इस सप्ताह यानी 14 सितंबर को ये फिल्म रिलीज होने वाली है। अब रिलीज होने में सिर्फ 48 घंटे बचे है। हालांकि यह उम्मीद की जा रही है कि फिल्म निर्माता कंपनी इस मामले को रिलीज से पहले सुलझा लेगी।


First Published: Wednesday, September 12, 2012, 14:53

comments powered by Disqus