Last Updated: Friday, January 20, 2012, 10:11
मुंबई : जानीमानी फिल्म समीक्षक निकहत काजमी का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वह 53 वर्ष की थीं और कैंसर से पीड़ित थीं।
काजमी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए फिल्म समीक्षा लिखती थीं और उन्होंने पिछले हफ्ते ही फिल्म ‘साड्डा अड्डा’, ‘चालीस चौरासी’, ‘घोस्ट’ और हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लिट्ज’ की समीक्षा की थी।
काजमी के निधन पर बॉलीवुड की अनेक हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है। फिल्मकार करण जौहर ने ट्विटर पर लिखा, ‘निकहत काजमी के निधन की खबर सुनकर वाकई सदमे में हूं। उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं।’
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘मैंने अपनी पहली फिल्म ‘रिफ्यूजी’ की सबसे पहले जो समीक्षा पढ़ी थी, वह निकहत काजमी की थी। उन्होंने हमेशा मुझे सुधार का रास्ता दिखाया। उनकी आत्मा को शांति मिले।’ अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ‘निकहत काजमी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं।’ फिल्मकार मधुर भंडारकर ने कहा, ‘देश ने आज सबसे अच्छा फिल्म समीक्षक खो दिया।’
अभिनेत्री बिपाशा बसु, अभिनेता नील नितिन मुकेश, फिल्मकार महेश भट्ट, सोनम कपूर, डिनो मारिया, अर्जन बाजवा तथा निर्देशक केन घोष ने भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 20, 2012, 15:41