फिल्म समीक्षा: नए जमाने की बेबाक लव स्टोरी है फिल्म`शुद्ध देसी रोमांस` -‘Shuddh Desi Romance’ review: A Shuddh Desi confused plot!

फिल्म समीक्षा: नए जमाने की बेबाक लव स्टोरी है फिल्म`शुद्ध देसी रोमांस`

फिल्म समीक्षा: नए जमाने की बेबाक लव स्टोरी है फिल्म`शुद्ध देसी रोमांस`ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: 27 चुंबन सींस और नए जमाने की लव स्टोरी का दावा करनेवाली फिल्म शुद्ध देसी रोमांस रिलीज हो गई।
शुद्ध देसी रोमांस फिल्म में परिणिती चोपड़ा और सुशांत सिंह को एक लिव इन कपल के रुप में दिखाया गया है और वाणी को सुशांत की लेडी लव के रुप में। शुद्ध देसी रोमांस में नए जमाने के किरदार हैं जो असलियत के करीब हैं, साथ ही रिश्तों को लेकर पुराने और नए समाज के बीच की बहस भी है।

शुद्ध देसी रोमांस की सबसे खास बात ये है कि यह फिल्म इतने बोल्ड विषय पर आधारित होने के बावजूद देश के एक बिल्कुल देसी शहर गुलाबी नगरी जयपुर में शूट की गयी है। शुद्ध देसी रोमांस के तीनों एक्टर लिव इन रिलेशनशिप में कुछ भी गलत या बुरा नहीं मानते हैं। सुशांत सिंह राजपूत हो, परिणिती चोपड़ा या फिर वाणी कपूर तीनों रिश्तों को लेकर बेबाक है। तीनों को लिव इन रिलेशनशिप में कुछ भी गलत नहीं नजर आता।

फिल्म की कहानी आज के युवा वर्ग की कहानी है जो खुद ही अपने रिश्तों को लेकर कनफ्यूज हैं। फिल्म का हीरो रघु लड़कियों के साथ फ्लर्ट करता है। लेकिन ऐसा करते-करते जब बात कमिटमेंट और शादी तक पहुंचती है तो उसका गला सूख जाता है। दिमाग काम करना बंद कर देता है। वह किसी भी तरह के बंधन को बर्दाश्त नही कर पाता। रिश्तों में ठहराव और शादी बेहद जरूरी है। यह बात मानने को फिल्म के किरदार तैयार नहीं है। फिल्म के मुख्य पात्र भी शादी से ज्यादा ‘लिव-इन’ की हिमायत करते नजर आते हैं। फिल्म में रिश्तों की मर्यादा के बीच मचे द्वंद को एक नए अंदाज में परोसा गया है।

फिल्मों में युवा कलाकार है इसलिए युवाओं में इस फिल्म को देखने की होड मची है। ओपनिंग के दिन ही युवाओं में इस फिल्म को देखने की होड सी मच गई है।

निर्देशक मनीष शर्मा का निर्देशन अच्छा है। उन्होंने फिल्म के किरदारों की सोच बेहतर तरीके से दर्शाया है। फिल्म में सुशांत सिंह का अभिनय शानदार है। परिणिति अपने रोल में फिट बैठी है। वाणी को जो रोल दिया गया है उसके साथ उन्होंने न्याय किया है और सही ढंग से निभा पाने में कामयाब रही है।

फिल्म रोमांटिक है लेकिन गाने इस अंदाज में रोमांटिक नहीं है। फिल्म का कोई भी गाना दर्शकों की जुबान पर नहीं चढ़ सका है। फिल्म की रफ्तार ठीक है लेकिन कई जगहों पर फिल्म बोझिल हो गई है।

First Published: Friday, September 6, 2013, 15:50

comments powered by Disqus