फिल्म हीरोईन में करीना कपूर की पहली झलक

फिल्म हीरोईन में करीना कपूर की पहली झलक

फिल्म हीरोईन में करीना कपूर की पहली झलकज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: इस वक्त सबकी जुबान पर फिल्म हीरोईन के चर्चे है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह करीना की ऐसी फिल्म है जिसमें उन्होंने काफी बोल्ड अभियन किया है।

21 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म `हिरोइन` को सेंसर बोर्ड से `ए` सर्टिफिकेट मिला है। इस फिल्म में करीना कपूर और अर्जुन रामपाल ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म हीरोईन का ट्रेलर इंटरनेट पर सुपर-डुपर हिट हो चुका है।

फिल्म के इस छोटे ट्रेलर को देखकर यह कहा जा सकता है कि करीना कपूर इस फिल्म की जान है और फिल्म में मनोरंजन के सभी मसालों से भरपूर है। यहां वह हर कुछ है जो दर्शकों को अपनी तरफ खींच सकता है।


यह फिल्म एक हीरोईन के उत्थान और पतन की कहानी है यानी पहले कामयाबी की मंजिल और उसके बाद नीचे गिरने का सिलसिला। करीना इस फिल्म में बोल्ड है, बिंदास है और उनका यह अबतक का यह शानदार अभिनय माना जा रहा है। छम्मक छल्लो करीना कपूर `हीरोइन` में `हलकट जवानी` पर ठुमके लगाती नजर आएंगी।

कहा जा रहा है कि करीना ने इसमें अबतक का सर्वश्रेष्ठ अभिनय किया है। भंडारकर ने पिछले साल कान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को मुख्य भूमिका में लेकर `हीरोइन` बनाने की घोषणा की थी। बाद में ऐश्वर्या के गर्भवती होने की वजह से यह भूमिका करीना को मिल गई।

First Published: Thursday, July 26, 2012, 15:59

comments powered by Disqus