Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 18:53

मुंबई : फिल्मों में शामिल आइटम गीतों का अलग से आकलन करने के संबंध में सेंसर बोर्ड के रुख पर प्रतिक्रिता व्यक्त करते हुए अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि यह उन्हें ऐसे गाने करने से रोक नहीं सकता।
सेंसर बोर्ड ने कहा है कि आइटम गानों को ‘यू’, ‘यूए’ और ‘ए’ श्रेणी के हिसाब से परखा जाएगा।
आइटम गीतों में बढ़ रही अश्लीलता पर हो रही चर्चा के बीच सेंसर बोर्ड ने यह रुख अपनाया है। आइटम गीत आजकल के ज्यादातर व्यावसयिक फिल्मों का हिस्सा बन गया हैं।
खबरें थीं कि सेंसर बोर्ड ऐसे सभी गीतों को ‘ए’ प्रमाणपत्र देगा लेकिन बोर्ड अध्यक्ष ने हाल ही में स्पष्ट किया कि वर्तमान नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया।
करीना कपूर का कहना है, ‘यह सेंसर बोर्ड का निर्णय है । लेकिन मुझे नाचना और गाना पसंद हैं और मैं इसे जारी रखूंगी। गीत और नृत्य हिन्दी सिनेमा का हिस्सा रहे हैं और मुझे लगता है आगे भी बने रहेंगे। जब भी ‘शीला की जवानी’ और ‘फेविकोल से’ जैसे गाने बजते हैं लोग इन्हें पसंद करते हैं।’
यह पूछने पर कि क्या सेंसर बोर्ड के निर्णय से दर्शकों की संख्या पर असर पड़ेगा, करीना ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि असर पड़ेगा। मुझे विश्वास है कि लोग फिल्में और गीत देखने के लिए थियेटर में आते रहेंगे।’
करीना ‘फिक्की फ्रेम्स’ के उद्घाटन के लिए आयी थीं । व्यापार-मनोरंज का यह सम्मेलन आज से शुरू होकर 14 मार्च तक चलेगा।
करीना ने कहा, ‘करण जौहर और अन्य वरिष्ठ नौकरशाहों ने मुझे बुलाया। मैं यहां फिक्की फ्रेम्स में दीप प्रज्जवलन के लिए यहां आकर खुश हूं क्योंकि मैं भी फिल्म जगत का हिस्सा हूं। यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 18:53