Last Updated: Friday, June 8, 2012, 10:41

नई दिल्ली: ‘रंग दे बसंती’ और ‘थ्री इडियट्स’ जैसी ब्लाकबस्टर फिल्मों में कॉलेज के लड़के की भूमिका में लोगों का दिल जीतने वाले अभिनेता शरमन जोशी का मानना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘फरारी की सवारी’ बॉलीवुड में उनके लिए बदलाव लेकर आया है ।
फिल्म शरमन के लिए विशेष है क्योंकि एक दशक लंबे उनके कॅरियर में यह उनकी पहली सोलो फिल्म है और पहली बार वह स्क्रीन पर एक पिता की भूमिका में दिखेंगे ।
शरमन ने कहा, ‘संभवत: यह एक ड्रीम रोल है । यह विशेष फिल्म है क्योंकि ऐसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में यह मेरी पहली सोलो फिल्म है और यह बदलाव लेकर आएगी । लेकिन मैं सिर्फ बॉक्स ऑफिस के लिए काम नहीं करता । मैं अच्छी फिल्में करना चाहता हूं ।’
33 वर्षीय अभिनेता ने मध्यमवर्गीय पारसी रोसी की भूमिका निभाई है जबकि बोमन ईरानी शरमन के पिता बेहरम की भूमिका में हैं । शरमन ने कहा कि यह भूमिका निभाना कठिन था क्योंकि वास्तविक जिंदगी में वह इस तरह के नहीं हैं।
फिल्म का निर्देशन राजेश मापुसकार ने की है जो रोसी के इर्द-गिर्द है । वह अपने बेटे कायो को लॉर्डस में क्रिकेट खेलाने के लिए बड़ी राशि जुटाने को संघषर्रत है । फिल्म का स्क्रिप्ट राजकुमार हिरानी ने लिखा है और विधु विनोद चोपड़ा इसके निर्माता है । यह 15 जून को थियेटर में लगेगी । (एजेंसी)
First Published: Friday, June 8, 2012, 10:41