Last Updated: Friday, October 7, 2011, 11:12
मुंबई. फिल्म 'फोर्स' के सफल होते ही इसके सीक्वल की भी घोषणा हो गई. खबर यह आ रही है कि जॉन अब्राहम के साथ इसमें विद्या बालन की जोड़ी एक साथ दिखेगी. फिलहाल 'फोर्स' में जेनलिया डिसुजा को लिया गया था. कयास लगाए जा रहे हैं कि विपुल शाह विद्या को अपनी फिल्म फोर्स में रख सकते हैं.
विपुल से पहले संजय गुप्ता भी जॉन व विद्या की जोड़ी को फिल्म 'शूट आउट एट वडाला' में लेना चाहते थे लेकिन वे कामयाब नहीं रहे. विपुल 'फोर्स 2' को जल्द से जल्द शुरू करना चाहते हैं. वे इसे 'फोर्स' से ज्यादा बड़ा बनाना चाहते हैं. फिल्म के सीक्वल को भी निशीकांत कामत ही डायरेक्ट करेंगे. इससे पहले जॉन व विद्या की जोड़ी 'सलाम-ए-इश्क' में दिखी थी. फिल्म के बाद इनके अफेयर के भी चर्चे थी जिससे बिपाशा नाराज थीं.
विपुल कहते हैं हम बहुत खुश हैं कि 'फोर्स' सफल हुई है. मैं इसके सीक्वल पर काम शुरू करने जा रहा हूं. कहानी नई होगी. वो अभी इसके कास्टिंग पर काम कर रहे हैं.
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 7, 2011, 16:42