बचपन में मैं बहुत ड्रामेबाज थी : बिपाशा

बचपन में मैं बहुत ड्रामेबाज थी : बिपाशा

बचपन में मैं बहुत ड्रामेबाज थी : बिपाशामुंबई: तारिका बिपाशा बसु का कहना है कि बचपन में वह बहुत ड्रामेबाज थीं। बिपाशा जल्द ही डरावनी फिल्म `आत्मा` में नजर आएंगी। बिपाशा शुक्रवार को `इंडियाज बिगेस्ट ड्रामेबाज` के सेट पर अपनी फिल्म `आत्मा` का प्रचार कर रहीं थी।

उन्होंने कहा, मैं बचपन में हर चीज के लिए रोती चीखती थी। मेरी मां जानती थीं कि मैं बड़ी ड्रामेबाज हूं, मैं रो-चीखकर जो चाहिए मांगती थी। `आत्मा` में एक ऐसी मां की कहानी है जो अपने मृत पति की आत्मा से अपनी बच्ची को दूर रखने के लिए लड़ती है। `आत्मा` के अलावा बिपाशा `नो एंट्री में एंट्री` में भी नजर आएंगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 9, 2013, 18:54

comments powered by Disqus