Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 18:54
तारिका बिपाशा बसु का कहना है कि बचपन में वह बहुत ड्रामेबाज थीं। बिपाशा जल्द ही डरावनी फिल्म `आत्मा` में नजर आएंगी। बिपाशा शुक्रवार को `इंडियाज बिगेस्ट ड्रामेबाज` के सेट पर अपनी फिल्म `आत्मा` का प्रचार कर रहीं थी।