Last Updated: Saturday, October 22, 2011, 04:47
लॉस एंजिलिस : युवावस्था में ही पॉप संगीत की दुनिया में छा जाने वाले जस्टिन बीबर की टीम एक फिल्म की पटकथा पर काम कर रही है। अनुमान है कि इस पर अगले साल गर्मियों में काम शुरू हो जाएगा।
ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक मात्र 17 साल के बीबर का पिछले साल एक वृत्तचित्र ‘जस्टिन बीबर: नेवर से नेवर’ जारी हुआ था। बीबर ने कहा कि वो अगले साल गर्मियों में बड़े पर्दे पर लौटने की योजना बना रहे हैं।
बीबर ने हाल ही में क्रिसमस के लिये गीत ‘अंडर द मिसटलेटोइ’ की रिकार्डिंग पूरी की है। बीबर इससे पहले अपराध आधारित टीवी नाटक ‘सीएसआई: क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन’ में काम कर चुके हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 22, 2011, 10:17