बर्फी के निर्माता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

बर्फी के निर्माता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश


जयपुर : जयपुर पुलिस आयुक्त बीएल सोनी ने फिल्म ‘बर्फी’ के दृश्य में तम्बाकू रोधी स्वास्थ्य चेतावनी हिन्दी भाषा में प्रदर्शित नहीं किये जाने को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान वालेन्टरी हेल्थ एसोसिएशन के परियोजना समन्वयक सूर्य प्रताप सिंह राजावत ने पुलिस आयुक्त से इसकी शिकायत की थी।

उन्होंने कहा कि परिवाद में कहा गया कि हिन्दी फिल्म ‘बर्फी’ में सिगरेट पीने के एक दृश्य में सिगरेट पीने की वैधानिक चेतावनी अंग्रेजी में दिखायी गयी है। जो कि धुम्रपान प्रतिषेध नियमों का उल्लंधन है। परिवाद में धूम्रपान प्रतिषेध नियमों का हवाला देते हुए कहा गया है कि धूम्रपान प्रतिषेध नियमों के तहत जिस भाषा में फिल्म निर्मित हो, उसी भाषा में सिगरेट पीने के दृश्य में वैधानिक चेतावनी दिखाई जानी जरूरी है। बर्फी फिल्म में यह चेतावनी हिन्दी की बजाए अंग्रेजी में है, जाकि धूम्रपान प्रतिषेध नियमों का खुला उल्लंघन है।

गौरतलब है कि देश के 21 राज्यों के 42 जिलों में वर्तमान में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है। इसमें जयपुर को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण अभियान के अंतर्गत पायलट जिले के रूप में अधिसूचित किया गया है। पिछले कुछ समय के दौरान तम्बाकू नियंत्रण के तहत जिले में पुलिस आयुक्तालय स्तर पर कार्यवाही की गई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 5, 2012, 13:29

comments powered by Disqus