बिग बी 402 करोड़ के मालिक - Zee News हिंदी

बिग बी 402 करोड़ के मालिक

लखनऊ : अभिनय से राजनीति के क्षेत्र में आने वाली मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन 91.65 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति की मालकिन हैं, जबकि उनके पति और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पास कुल 402.21 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है।

 

राज्यसभा के लिए शनिवार को दाखिल नामांकन पत्र के साथ प्रस्तुत जया के हलफनामे के अनुसार, उनके पास 94,246 रुपए की नकदी है और 3.97 करोड़ रुपए बैंक में जमा है, जबकि 4.34 करोड़ रुप शेयर आदि में निवेशित हैं। जया के पति अमिताभ बच्चन के पास 1.07 लाख रुपए की नकदी है और 96.03 करोड़ रुपए बैंकों में जमा है, जबकि 28 लाख रुपए विभिन्न वित्तीय संस्थाओं में जमा है तथा 69.49 करोड़ रुपए शेयर आदि में निवेशित है। जया के पास 30 लाख की टोयोटा लेक्सस सहित दो गाड़ियां हैं, जबकि अमिताभ के पास तीन करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की रॉल्स रायस सहित कुल नौ गाड़ियां और एक ट्रैक्टर भी हैं। अमिताभ के पास अन्य कारों में 1.35 करोड़ रुपए की मर्सिडीज-350, 85.63 लाख की मर्सिडीज-350 एल और 61.48 लाख रुपए की पोर्श केमन शामिल हैं।

 

जया के पास 13.34 करोड़ रुपए के आभूषण जेवरात और सोना चांदी हैं, जबकि अमिताभ के पास 26.23 करोड़ रुपए के आभूषण हैं। निजी उपयोग की वस्तुओं में अमिताभ के पास 9.11 लाख रुपए के कलम और 1.71 करोड़ रुपए मूल्य की घड़ियां हैं। अमिताभ पर विभिन्न बैंकों से 4.61 करोड़ रुपए का कर्ज है, जबकि 99.87 करोड़ रुपए की निजी स्तर पर देनदारियां हैं, जिनमें पुत्र अभिषेक बच्चन और पुत्र वधू ऐश्वर्या राय बच्चन शामिल हैं।

 

जया के पास मुंबई के जलसा नाम के बंगले के अलावा, भोपाल में दो फ्लैट हैं, जबकि अमिताभ के पास मुंबई, गुड़गांव और फ्रांस में एक-एक अचल संपत्ति है, जिसकी कीमत तीन करोड़ रुपए है। अमिताभ के पास जूहू में 20 करोड़ रुपए की कीमत का एक व्यावसायिक भवन भी है, जबकि उनके पास बाराबंकी के दौलतपुर और लखनऊ के मुजफ्फरनगर गांव में खेती की जमीन है। जया के पास भोपाल और लखनऊ में खेती की जमीन है। वित्तीय वर्ष 2010-11 के लिए दाखिल आयकर रिटर्न में उस साल जया की आमदनी 14.52 लाख रुपए, पति अमिताभ की आय 72.5 करोड़ रुपए बताई गई है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 18, 2012, 10:08

comments powered by Disqus