Last Updated: Monday, December 12, 2011, 17:57

नई दिल्ली : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को उनके 61वें जन्मदिन पर बधाई दी। अमिताभ ने अपने मित्र रजनीकांत के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
अमिताभ ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और आप जीवन में कई और उपलब्धियां, खुशियां व समृद्धि हासिल करें। दोनों ने 'अंधा कानून', 'गिरफ्तार' और 'हम' जैसी फिल्मों में साथ में अभिनय किया है।
अमिताभ की रजनीकांत से नजदीकी दोस्ती है। जब रजनीकांत इस साल मई में अस्पताल में दाखिल हुए थे तब अमिताभ उनके स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ व पेट सम्बंधी परेशानी थी।
खराब स्वास्थ्य के कारण बीते कुछ समय से फिल्मों से दूर रहे रजनीकांत 'कोचादइय्यन' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। यह उनकी बेटी सौंदर्या अश्विन रजनीकांत के निर्देशन में बनी पहली फिल्म होगी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 12, 2011, 23:27