Last Updated: Sunday, September 15, 2013, 12:47
ज़ी मीडिया ब्यूरो/रामानुज सिंहनई दिल्ली: लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का सातवां सीजन आज शरू होने वाला है। इस सीजन में कई नामचीन और विवादास्पद हस्तियां बिग बॉस के घर में रहने जाएंगी।
बिग बॉस-7 में 14 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उनके नाम हैं, प्रत्युषा बनर्जी (आनंदी), गौहर खान, हैजल कीच, कम्या पंजाबी, संग्राम सिंह, अरमान मलिक, अपूर्वा अग्निहोत्री, शिल्पा अग्निहोत्री, वीजे एंडी, रजत रवैल, अनिता आडवाणी, तनिषा मुखर्जी, कुशल टंडन, रतन राजपूत।
प्रत्युषा बनर्जी ने `बालिका वधू` सीरियल से टीवी शो में इंट्री की थी। जिसका फायदा उन्हें बिग बॉस में मिलेगा क्योंकि `बालिका वधू` बहुत ही लोकप्रिय सीरियल है। अनिता आडवाणी अभिनेता राजेश खन्ना के साथ लिव इन में रह रही थी। राजेश खन्ना की संपत्ति को लेकर अनिता और डिंपल में कानूनी लड़ाई भी लड़ी गई। जिसकी वजह से अनिता पॉपुलर हो गईं। अभिनेत्री काजोल की बहन तनिषा को अभिनेत्री की बहन होने का फायदा मिल सकता है। इसके अलावे सभी प्रतिभागी अपने-अपने तरीके से मुकाबला जीतने की कोशिश करेंगे।
`अच्छे कर्म करेंगे तो स्वर्ग मिलेगा और बुरे कर्म करेंगे तो नर्क।` इसी थीम के साथ बॉलीवुड के दबंग सलमान खान हाईप्रोफाइल शो `बिग बॉस` का लगातार चौथी मर्तबा होस्ट कर रहे हैं। 104 दिनों तक चलने वाला यह शो हर रात नौ बजे प्रसारित होगा। देखना है बिग बॉस के घर में 14 जानी-मानी हस्तियों के बीच इस शो का विजेता कौन बनने में सफल होती है। हालांकि `बालिका वधू` फेम आनंदी यानी प्रत्युषा बनर्जी का नाम सबसे आगे है।
First Published: Sunday, September 15, 2013, 12:47