Last Updated: Monday, September 16, 2013, 15:16
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: रियलिटी शो बिग बॉस का आगाज हो चुका है 15 प्रतियोगियों की धमाकेदार एंट्री भी हो चुकी है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल अब भी वहीं कि जन्नत वाकई जन्नत है या फिर जहन्नुम का दर्द कॉन्टेस्टेंट को रुलाएगा।
दरअसर इस बार के बिग बॉस-7 में दो घर बनाए गए हैं जन्नत और जहन्नुम। जन्नत यानी स्वर्ग में तो सुविधाएं भरपूर है लेकिन जहन्नुम का हाल नेचर्स कॉल या टॉयलेट को लेकर बखेड़ा खड़ा करेगा। खबरों के मुताबिक 10,500 फीट के क्षेत्रफल में बिग बॉस का आलीशान घर है जहां जहन्नुम में टॉयलेट भारतीय शैली का है। यहां एक भी कमोड यानी पश्चिम सभ्यता वाला टॉयलेट नहीं है। सबसे बड़ी दुखद बात तो यह है कि इस टॉयलेट में ना तो नल है और ना हीं पानी का कोई इंतजाम है बल्कि टॉयलेट इस्तेमाल करने के लिए बाल्टी में पानी भरकर लाना होगा।
जहन्नुम की दीवारें भी गंदी है। फर्श को देखकर नाक-भौं सिकोड़ने का मन करता है। लेकिन अब प्रतियोगी करें तो क्या करे क्योंकि गेमे खेलने और इनाम जीतने के लिए जहन्नुम का `टॉयलेट पेन` तो सहना ही होगा।
First Published: Monday, September 16, 2013, 15:16