बिग बॉस-7 में शॉक पर शॉक , सरप्राइज पर सरप्राइज-Big Boss 7: Salman explained the mraning of heaven and hel

बिग बॉस-7 में शॉक पर शॉक , सरप्राइज पर सरप्राइज

बिग बॉस-7 में शॉक पर शॉक , सरप्राइज पर सरप्राइजज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बिग बॉस का सीजन सात धमाकेदार अंदाज में रविवार से शुरू हो गया है। इस बार के कॉन्सेप्ट में दो घर बनाए गए हैं जो जन्नत और जहन्नुम पर आधारित है। एक तरफ जन्नत सभी सुख सुविधाओं से लैस है तो दूसरी तरफ जहन्नुम में सुविधाओं का अभाव है। जन्नत में खाना बनाने के लिए शानदार किचन है जबकि जहन्नुम में किचन नहीं है। जन्नत में रहनेवालों सदस्यों को जहन्नुम के लिए खाना बनाना होगा जो कि एक टेढ़ी खीर साबित होगी।

जहन्नुम में रहनेवाले सदस्यों को बाथरूम जाने के लिए भी पानी भरकर ले जाना होगा। यहां सोने के लिए जमीन पर बिस्तर लगाए गए हैं और घर भी गंदा दिख रहा है।

बिग बॉस सीजन सात में जन्नत के प्रतियोगी हैं एंडी, तनिषा, गौहर खान, शिल्पा, रजत और संग्राम जबकि जहन्नुम के प्रतियोगी हैं रतन राजपूत, अपूर्व, काम्या, हेजल, कुशल, एली, प्रत्यूषा और अरमान।

पहली जोड़ी में अवतरित हुए वीजे एंडी और तनिषा मुखर्जी। दूसरी जोड़ी- रतन राजपूत और गौहर खान, तीसरी जोड़ी- अपूर्व और शिल्पा अग्निहोत्री,चौथी जोड़ी- हेजल कीच और काम्या पंजाबी, पांचवी जोड़ी - कुशल टंडन और रजत रवैल, छठी जोड़ी- एली अवराम और रेसलर संग्राम सिंह, सातवीं जोड़ी - प्रत्यूषा बनर्जी और अरमान कोहली की रहीं। यह शो 60 दिनों तक चलेगा।



First Published: Monday, September 16, 2013, 09:49

comments powered by Disqus