बिग बॉस: प्रत्यूषा के एक्स-ब्‍वॉयफ्रेंड की एंट्री, फिर होगी मोहब्बत!-`Bigg Boss 7`: Pratyusha Banerjee`s ex-flame to join her in the house

बिग बॉस: प्रत्यूषा के एक्स-ब्‍वॉयफ्रेंड की एंट्री से खुलेगी पोल!

बिग बॉस: प्रत्यूषा के एक्स-ब्‍वॉयफ्रेंड की एंट्री से खुलेगी पोल!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-7 में टीवी अदाकारा प्रत्यूषा बैनर्जी इस वक्त सुर्खियों में हैं। रिलेशनशिप को लेकर रतन राजपूत और प्रत्यूषा बनर्जी के बीच इस शो में तगड़ी कैट फाइट हुई है। `बालिका वधू` सीरियल में `आनंदी` के किरदार से लोकप्रिय हुईं प्रत्‍यूषा का हाल ही में ब्‍वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ है।

लेकिन अब खबर यह है कि उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड मकरन्द मल्होत्रा की बिग बॉस में एंट्री कराई जाएगी ताकि दोनों के रिश्ते बेहतर हो सके। जाहिर सी बात है कि ऐसा टीआरपी बढा़ने के लिए किया जा रहा है।

अगर आपको याद हो तो सारा खान और अली मरचेंट का भी किस्सा कुछ ऐसा ही था। शो के दौरान लगा था कि उनकी शादी जाएगी लेकिन बिग बॉस के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। दोनों के रिश्तों में खटास आई और दोनों अलग हो गए।

अब देखना यह है कि अगर प्रत्‍यूषा के ब्‍वॉयफ्रेंड की एंट्री बिग बॉस में होती है तो क्या ब्रेकअप खत्म हो प्यार फिर परवान चढ़ेगा। अंजाम जो भी हो लेकिन यह देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प होगा।

First Published: Friday, September 20, 2013, 12:26

comments powered by Disqus