Last Updated: Monday, December 31, 2012, 09:08

मुंबई : फिल्म `मटरू की बिजली का मनडोला` में बिजली की भूमिका अदा करने वाली अनुष्का शर्मा का कहना है कि यह भूमिका उनके लिए दिमागी रूप से काफी थकाने वाली थी। अनुष्का ने यह भी कहा कि उनकी अभी तक की सभी भूमिकाओं में से यह सबसे अधिक कठिन है।
बकौल अनुष्का कि अब तक मैंने जितनी लड़कियों की भूमिका अदा की है, वे काफी मजबूत रही हैं लिहाजा मैं इन भूमिकाओं को सरल अंदाज में नहीं ले सकती थी। मैंने उनके साथ वैसा ही बर्ताव किया, जैसा उनके बारे में लिखा गया है लेकिन बिजली मेरे लिए अब तक की सबसे कठिन चरित्र के तौर पर सामने आई है।
विशाल भारद्वाज द्वारा लिखित फिल्म में इमरान खान और दिग्गज कलाकार पंकज कपूर ने भी काम किया है। यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 31, 2012, 09:08