Last Updated: Thursday, January 24, 2013, 10:28
लंदन : पॉप स्टार जस्टिन बीबर उत्तरी कैरोलिना में अपने टूर पर बीमारी के बावजूद अच्छा परफॉर्म करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘बेबी’ जैसा हिट एलबम देने वाले बीबर अपने टूर पर प्रशंसकों को खुश तो कर रहे हैं लेकिन उन्होंने ट्विटर पर जाहिर किया कि वह काफी अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं और ठीक होने के लिए कुछ समय आराम करने की योजना बना रहे हैं।
बीबर ने ट्वीट किया कि शैरलेट में शो अच्छा रहा। शुक्रिया। मुझे बहुत ज्यादा सर्दी लग गई है। अब आराम करना है। मंगलवार को बीबर शैरलेट में मंच के पीछे बास्केट बॉल के मशहूर खिलाड़ी माइकल जॉर्डन से मिले थे। इसके बाद वह काफी उत्साहित महसूस कर रहे थे।
बीबर ने कहा कि आज रात मैं माइकल जॉर्डन से मिला। पिछले सितंबर माह में एरीजोना कन्सर्ट में बीबर बीमार पड़ गए थे। तब वह एक गाने के बीच में ही मंच छोड़कर चले गए थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 24, 2013, 10:28