Last Updated: Wednesday, November 21, 2012, 15:28

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर की शादी बीते माह हुई थी, लेकिन वह जल्दबाजी में बच्चे नहीं चाहती हैं। गौर हो कि सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी अक्टूबर में हुई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, सैफ और करीना शादी के बाद फिल्म जगत में अपने काम में वापस लौट आए हैं और शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं।
अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि वह जल्द ही करीना के लिए समय निकालेंगे और हनीमून ट्रिप पर जाएंगे। बीते दिनों करीना कपूर एक प्रोमोशनल कार्यक्रम के लिए चंडीगढ़ पहंचीं थी। इस दौरान करीना ने कहा कि उन्हें अपने प्रशंसकों के साथ मिलना काफी पसंद है। बेबो ने कहा कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में सैफ के साथ काफी खुश है, पर अभी बच्चे नहीं। करीना ने यहां तक कहा कि अभी मैं जवान हूं और सिर्फ 32 साल की हूं। बच्चे के लिए तो अभी काफी उम्र पड़ी है।
पटौदी खानदान की बहू करीना ने सवालों का बहुत ही सहजता से जवाब दिया। करीना ने यह भी बताया कि वह और सैफ पांच साल से लिव इन रिलेशन में थे। हमसे शादी को लेकर अक्सर सवाल किए जाते थे। अब तो शादी कर ली और काम में पूरी तरह जुट गए हैं। उम्मीद है कि लोग अब शादी के संबंध में सवाल नहीं करेंगे। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि शादी के बाद लोग बच्चे की बात करने लगे।
First Published: Wednesday, November 21, 2012, 14:40