Last Updated: Thursday, November 24, 2011, 09:50
मुंबई : एक मेकअप आर्टिस्ट को लेकर दोनों के बीच हुई तकरार की खबरों के बीच यश राज फिल्म की खोज अनुष्का शर्मा ने कहा है कि वह अपनी सह अभिनेत्री कैटरीना कैफ का बहुत सम्मान करती हैं और वह काफी खूबसूरत हैं। अनुष्का ने इस पूरे घटनाक्रम को परेशान करने वाला बताया।
एक साक्षात्कार में अनुष्का ने कहा, ‘मैं कभी ऐसे विवाद में नहीं पडूंगी जिसमें कैटरीना के साथ मेरा टकराव हो। सही मायने में मैं उनका काफी सम्मान करती हूं। बाहरी दुनिया से यहां आकर किसी भी व्यक्ति के लिए अपना मुकान बना पाना आसान नहीं है। यह काफी मुश्किल है। बाहरी व्यक्ति होने के बावजूद इंडस्ट्री में अपनी मजबूती को बनाए रखना काफी मुश्किल है। मैं उनका काफी सम्मान करती हूं।’
उन्होंने कहा, ‘एक मेकअप आर्टिस्ट के लिए झगड़ने वाली खबर बकवास है। यह काफी परेशान करने वाली है। मैं उनके (कैटरीना) साथ एक फिल्म कर रही हूं। मैं अपने साथ काम करने वाले सभी कलाकारों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखती हूं।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 24, 2011, 15:20