बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी--Actor Jiah Khan commits suicide

बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान ने फांसी लगाकर की खुदकुशीज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : फिल्म ‘निशब्द’ से अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री जिया खान ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि इस 25 वर्षीय अभिनेत्री ने जुहू स्थित अपने घर में बीती देर रात कथित तौर पर फांसी लगा ली। पुलिस उनकी नौकरानी, वाचमैन और पड़ोसियों से पूछताछ की। ताकि यह पता लग सके जिया ने खुदकुशी क्यों की। जिया के मां ने पुलिस को बताया, जिया एक दिन पहले हैदराबाद से लौटी थी, इंटीरियर डिजाइनर के लिए ऑडिशन में सेलेक्शन न होने से डिप्रेशन में थी। जिया को उसे आखिरी बार चचेरे भाई देखा था।

जिया खान जुहू में सागर संगीत नाम की इमारत की पहली मंजिल पर रहती थीं। जिया की मां भी उनके साथ इसी फ्लैट में रहती थीं। सोमवार की रात यहां सन्नाटा पसरा था। जिया की मौत की खबर फैलने के बाद भी यहां ज्यादा हलचल नहीं थी। मुंबई पुलिस ने मुताबिक रात के करीब 10.45 बजे थे। जिया की मां घर में नहीं थीं। जिया फ्लैट में अकेली थीं। कुछ देर में जब जिया की मां लौटकर आईं। कमरे के अंदर पंखे से जिया की लाश झूल रही थी। जिया ने दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर जान दे दी थी।

बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने टि्वटर पर जिया खान की मौत की खबर को ब्रेक किया। आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस सुसाइड की वजह का पता लगाने में जुटी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना सोमवार रात 11 बजे की है। जिया के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम के लिए शव कूपर अस्पताल भेजा गया है। जिया की मां ने पुलिस को 11.45 बजे घटना के बारे में जानकारी दी। जिया के करीबी सूत्रों के मुताबिक निजी कारणों से वह पिछले काफी समय से टेंशन में थी। एक्टिंग में वापसी के लिए वह कोशिश कर रही थी। अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर वह फिल्म निर्माताओं से मुलाकात भी कर रही थी।

जिया ने 23 मई को आखिरी टि्वट था। इसमें लिखा था कि माफ करना,कुछ समय के लिए टि्वटर पर नहीं दिखूंगी। थोड़ा सा ब्रेक ले रही हूं। अपनी जिंदगी में वापस आने के लिए इस तरह के ब्रेक लेना जरूरी होता है।

जिया को नफीसा खान के रूप में जाना जाता था। उनकी परवरिश इंग्लैण्ड में हुई थी। जिया ने रामगोपाल वर्मा की विवादास्पद फिल्म ‘निशब्द’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। मार्च 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म को मिश्रित प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन जिया को उनके विश्वास, शैली और सेक्स अपील के लिए पहचान मिली थी। उन्हें फिल्मफेयर के लिए भी नामांकित किया गया था।

इसके बाद वह आमिर खान के साथ ए आर मुरुगदास की फिल्म ‘गजनी’ में नजर आईं। यह निर्देशक की इसी नाम की तमिल फिल्म का हिन्दी रीमेक था। बाद में वह साजिद खान की 2010 में आई कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल’ में सह अभिनेत्री के रूप में नजर आईं। यह उनकी अंतिम फिल्म थी।

First Published: Tuesday, June 4, 2013, 08:21

comments powered by Disqus