Last Updated: Sunday, February 24, 2013, 12:44
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : बॉलीवुड में ‘किसर किंग’ का खिताब पा चुके अभिनेता इमरान हाशमी को अब ईर्ष्या हो सकती है क्योंकि बॉलीवुड में उन्हें टक्कर देने वाला कोई आ गया है। यह कोई और नहीं बल्कि नील नितिन मुकेश हैं।
चर्चा है कि नील नितिन मुकेश अपनी आगामी फिल्म ‘3जी’ में अपनी साथी कलाकार सोनल चौहान के साथ लिप लॉकिंग करते नजर आएंगे। नील पहले ही सोनल के साथ अपना रिश्ता स्वीकार चुके हैं।
एक समाचार पत्र ने सूत्र के हवाले से कहा, ‘इमरान ने अपनी फिल्म की प्रत्येक अभिनेत्री के साथ चुंबन के दृश्य दिए हैं। अब लगता है कि नील उनका स्थान लेंगे।’
‘3जी’ के निदेशक शीर्षक आनंद एवं शांतनु रे ने संवाददाताओं से कहा,‘नील के चुंबन के दृश्य केक पर बर्फ रखने की तरह हैं। चुंबन के मामले में सीमाओं को तोड़ते हुए वह बहुत आगे निकल चुका है। नील फिल्म इंडस्ट्री में अब नए सीरियल किसर के रूप में जाना जाएगा।’
इस थ्रिलर फिल्म में मृणालिनी शर्मा भी हैं। फिल्म 15 मार्च को प्रदर्शित होगी।
First Published: Sunday, February 24, 2013, 12:44