बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में जलवा बिखेरेंगी दीपिका पादुकोण!-Deepika Padukone bags ‘Fast and Furious 7’?

बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में जलवा बिखेरेंगी दीपिका पादुकोण!

बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में जलवा बिखेरेंगी दीपिका पादुकोण!ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड में 100 करोड़ की क्वीन बन चुकी अदाकारा दीपिका पादुकोण अब हॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेरेंगी। खबर यह है कि हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ का पार्ट 7 बनाया जा रहा है और इस फिल्म के लिए निर्माता किसी इंडियन फेस को चाहते हैं।

चर्चा है कि इस रोल के लिए दीपिका ने ऑडिशन दिया था और अब उन्हें इस फिल्म के लिए चुन लिया गया है। इसी फिल्म के लिए बॉलीवुड अदाकारा चित्रांगदा सिंह और कंगना राणाउत ने भी ऑडिशन दिया था। लेकिन कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए अंतिम रुप से चुनाव दीपिका का हो गया है और अब उनका फिल्म में काम करना तय माना जा रहा है।

गौरतलब हो कि इसके पहले अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर, ओम पुरी, नसीरउद्दीन साह, शबाना आजमी, अनुपम खेर और तब्बू हॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुके हैं।

दीपिका के इन दिनों हौसले बुलंद है उसकी वजह यह है कि इस साल रिलीज फिल्म ‘रेस-2’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की ब्लॉकबस्टर कामयाबी ने उन्हें शीर्ष अभिनेत्रियों की कतार में ला खड़ा किया है।

First Published: Friday, September 6, 2013, 12:30

comments powered by Disqus