Last Updated: Tuesday, November 20, 2012, 15:41

मुंबई : बॉलीवुड में भले ही सौ करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली फिल्मों को आजकल सफल माना जाता हो लेकिन आमिर खान इससे इत्तेफाक नहीं रखते। उनका कहना है कि आंकड़े भ्रामक हो सकते हैं और इससे यह पता नहीं चलता कि फिल्म पर कितनी मेहनत हुयी अथवा दर्शकों की ओर से क्या प्रतिक्रिया रही।
आमिर कहते हैं कि ज्यादातर लोग इसलिए फिल्म देखते हैं क्योंकि वहां एक स्टार होता है। आंकड़े भ्रामक हो सकते हैं। मेरे लिए सफलता का मतलब, जब हम रिलीज से पहले क्रीएटिव टीम के साथ फिल्म देखने बैठते हैं और हमें लगता है कि जो हमने तय किया वहां तक पहुंचने में सफल रहे। अगर टीम को ऐसा लगता है कि हम उसके करीब पहुंचे तो यह सफलता का संकेत है।
खबरों के मुताबिक, आमिर की तीन फिल्में- ‘3 इडियट’, ‘गजनी’ और ‘फना’ ने क्रमश: 350 करोड़, 150 करोड़ और 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अदाकार ने प्रेस ट्रस्ट से कहा कि उन्होंने कभी भी आंकड़ों पर गौर नहीं दिया। इसके बजाए यह समझने की कोशिश रही कि फिल्म कितनी बेहतर बनी और लोगों की इस पर क्या प्रतिक्रिया रही।
आमिर को लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर भले ही कोई फिल्म मोटी कमाई कर ले लेकिन हो सकता है कई लोगों को वह बिल्कुल पसंद नहीं आई हो। आमिर ने कहा कि ऐसा कहा जाता है कि फिल्म ने बेहतर कारोबार किया लेकिन जब आप लोगों से फिल्म के बारे में राय पूछते हैं तो दस में से केवल छह या सात लोग ही इसे ठीक बताते हैं। तो क्या यह एक सफल फिल्म थी? अगर किसी फिल्म ने आधा कारोबार ही किया और आप लोगों से पूछते हैं कि क्या उन्हें पसंद आयी..और दस में से आठ से नौ लोग पसंद आने की बात करते हैं।
47 वर्षीय अभिनेता-निर्माता का मानना है कि फिल्म निर्माण एक टीम प्रयास है और सफल फिल्म का श्रेय केवल अभिनेताओं को ही नहीं बल्कि पूरी टीम को जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्देशक, लेखक के साथ ही कैमरामेन, संगीतकार, गीतकार, साउंड इंजीनियर, अभिनेता सबकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए टीम की बदौलत ही अच्छा काम हो सकता है।
अदाकार ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि पिछले कुछ वषरें में मेरी फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया और लोगों को पंसद आयी। प्रतिभाशाली लेखक और निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिला। किसी फिल्म का प्रचार भी आजकल बहुत मायने रखता है। इस मसले पर अदाकार ने कहा कि मुझे लगता है कि फिल्म का प्रचार फिल्म निर्माण का एक अहम हिस्सा है। अपनी आगामी फिल्म ‘तलाश’ को लेकर भी आमिर के हौसले बुलंद हैं। रीमा कागती निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी और करीना कपूर भी नजर आएंगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 20, 2012, 12:23