`बॉस` में अक्षय के किरदार का परिचय देंगे अमिताभ बच्चन

`बॉस` में अक्षय के किरदार का परिचय देंगे अमिताभ बच्चन

`बॉस` में अक्षय के किरदार का परिचय देंगे अमिताभ बच्चनमुंबई : आगामी हिंदी फिल्म ‘बॉस’ में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी आवाज में अभिनेता अक्षय कुमार के किरदार का परिचय देंगे। इस फिल्म की पटकथा लिखते समय ही इसके निर्माताओं का मानना था कि अमिताभ बच्चन ही इस फिल्म में अक्षय के दमदार किरदार के परिचय के साथ न्याय कर सकेंगे। बच्चन को जब यह पटकथा भेजी गई, तो उन्हें यह विचार काफी पसंद आया और वह तुरंत इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए राजी हो गए।

अक्षय ने यहां एक बयान जारी कर कहा, मेरे लिए यह बेहद सम्मान की बात है कि अमिताभ बच्चन जैसा महान नायक ‘बॉस’ में मेरे किरदार का परिचय देंगे। मैं बचपन से ही उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और मुझे उनके साथ काम करने का और सौभाग्य भी मिल चुका है। वह मेरे लिए एक संस्थान की तरह हैं। गौरतलब है कि एंथनी डी’सूजा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 16 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 2, 2013, 13:40

comments powered by Disqus