बोल्ड पूनम पांडे का अब सेक्‍सी पोल डांस

बोल्ड पूनम पांडे का अब सेक्‍सी पोल डांस

बोल्ड पूनम पांडे का अब सेक्‍सी पोल डांस ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : चर्चित मॉडल और बिंदास अदा वाली अभिनेत्री पूनम पांडे कुछ भी करती हैं तो वह सुर्खियां बन जाती है। हमेशा बोल्ड वीडियो, नग्‍न पोज और उत्‍तेजक फोटो के कारण विवादों में रहने वाली मॉडल से अभिनेत्री बनीं पूनम पांडे अब अपनी बोल्ड इमेज से तंग आ गई है। पूनम का कहना कि वह सिर्फ उत्तेजक भूमिकाओं के लिए नहीं बनी हैं। इन दिनों पूनम अपनी आने वाली पहली एडल्ट फिल्म `नशा` के लिए मादक पोलो डांस भी कर रही हैं। कुछ ऐसे जबरदस्‍त सीन फिल्‍माए गए हैं।

पूनम अपनी आने वाली फिल्म नशा से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली है। इस फिल्म में बेहद सेक्सी सीन फिल्माए गए हैं पर अब पूनम अपनी छवि से अलग विविधता भरे काम करना चाहती हैं। उनका कहना है कि सच में कहूं, तो ऐसा नहीं है कि मैं हमेशा बोल्ड फिल्में ही करना चाहती हूं। मैं विभिन्न तरह की भूमिकाएं निभाना चाहती हूं।

गौर हो कि फिल्‍म नशा के ट्रेलर में पूनम को जबरदस्त इंटीमेट सींस देते हुए दिखाया गया है। वैसे फिल्म जुलाई में रिलीज होनी है मगर इसे प्रचारित करने में पूनम कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।

First Published: Friday, June 21, 2013, 20:17

comments powered by Disqus